4 March, 2022

मात्र 7 रुपये में 100 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक

हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 लेकर आई है.

Pic credit: atumobile.co/

कीमत की बात की जाए तो Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपये है.

Pic credit: atumobile.co/

इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग सिर्फ 999 रुपये में की जा सकती है.

Pic credit: atumobile.co/

चार्जिंग समय की बात करें तो इसकी बैटरी सिर्फ 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है.

Pic credit: atumobile.co/

बैटरी रेंज की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज होकर 100KM तक चल सकती है.

Pic credit: atumobile.co/

माइलेज को देखते हुए इसे सिर्फ 7-10 रुपये के खर्च में 100km तक चलाया जा सकता है जो कि काफी किफायती है.

Pic credit: atumobile.co/

वारंटी की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक की मोटर के साथ दो साल की वारंटी देती है, तीन साल की बैटरी पर वारंटी मिलती है.

Pic credit: atumobile.co/

आसान रेजोल्यूशन, क्विक सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता इस बाइक को ज्यादा बेहतर बनाती है. इस बाइक में 14 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

Pic credit: atumobile.co/
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More