हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 लेकर आई है.
Pic credit: atumobile.co/कीमत की बात की जाए तो Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपये है.
Pic credit: atumobile.co/इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग सिर्फ 999 रुपये में की जा सकती है.
Pic credit: atumobile.co/चार्जिंग समय की बात करें तो इसकी बैटरी सिर्फ 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है.
Pic credit: atumobile.co/बैटरी रेंज की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज होकर 100KM तक चल सकती है.
माइलेज को देखते हुए इसे सिर्फ 7-10 रुपये के खर्च में 100km तक चलाया जा सकता है जो कि काफी किफायती है.
Pic credit: atumobile.co/वारंटी की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक की मोटर के साथ दो साल की वारंटी देती है, तीन साल की बैटरी पर वारंटी मिलती है.
आसान रेजोल्यूशन, क्विक सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता इस बाइक को ज्यादा बेहतर बनाती है. इस बाइक में 14 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.