AC चलाने से पहले घर पर यूं करें उसकी सफाई

By Aajtak.in

March 13, 2023

गर्मी का मौसम आ गया है. धीरे-धीरे पारा बढ़ रहा है. ऐसे में लोग अब अपने घरों में AC चलाएंगे

AC को अंदर से जितना साफ रखेंगे,यह उतनी ही बेहतर हवा देगा. आइए जानते हैं AC साफ करने के टिप्स. 

सबसे पहले एसी को स्विच ऑफ करें यानी की प्लग को पॉवर सप्लाई से हटाएं. 

अब एसी के फ्रंट में मौजूद पैनल को ओपन कर दें. सामने दिख रहे फिल्टर को निकालें. फिल्टर हटाते ही आपको एवोपरेटर कॉयल नजर आएगी.  

अब एक टूथब्रश के जरिए हल्के हाथ से एवोपरेटर कॉयल की गंदगी को हटाएं. 

एवोपरेटर कॉयल साफ करने के बाद, साफ कपड़े से AC में दिख रही बाकी गंदगी को भी हटाएं. 

अब बाथरूम के नल के नीचे फिल्टर को रखकर पानी से साफ करें. 

फिल्टर को पानी से साफ करने के बाद, उसे सुखाएं. जब फिल्टर सूख जाए तो उसे वापस AC में फिट करके पैनल बंद कर दें.