सीजन में पहली बार चालू करने जा रहे हैं AC, याद रखें ये बातें
By Aajtak.in
8 March 2023
सर्दियों का सीजन लगभग खत्म हो चुका है और गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है.
गर्मियां आते ही लोग अपने घरों का AC चालू करना शुरू कर देते हैं.
अगर आप भी अपना AC दोबारा चालू करने की सोच रहें है तो इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान रखें.
AC चालू करने से पहले उसे कूलिंग पर न करें. हमेशा पहले थोड़ी देर उसका फैन चलाएं फिर कूलिंग पर सेट करें.
AC को काफी दिनों बाद इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करा लें ताकि वह बढ़िया कूलिंग कर सके. साथ ही जाली साफ करना न भूलें.
AC फिट करने से या चालू करने से पहले यह जरूर देख लें कि स्विचबोर्ड, प्लग अच्छी तरह चेक ताकि शॉर्टसर्किट न हो.
ये भी देखें
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी