हवा में उगाएं आलू, 10 गुना तक बढ़ेगा पैदावार, होगा बंपर मुनाफा

By Aajtak.in

25 March,2023

बेहद कम लोग जानते होंगे कि आलू की खेती हवा में भी की जा सकती है.

खेती-किसानी में नए तकनीक एरोपोनिक के आने से ऐसा संभव हो पाया है.  

 दरअसल, इस विधि में बिना मिट्टी और जमीन के हवा में आलू की खेती की जा सकती है. 

एरोपोनिक तकनीक का इजाद हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा किया गया है.

विशेषज्ञों के अनुसार इस तकनीक से खेती करने पर आलू की पैदावार 10 गुना तक बढ़ जाती है. 

एरोपोनिक तकनीक में आलू की लटकती हुई जड़ों के द्वारा उन्हें पोषण दिए जाते हैं. जिसके बाद उसमें मिट्टी और ज़मीन की ज़रूरत नहीं होती. 

इससे किसान कम लागत और कम जगह में आलू की ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते हैं.

पैदावार बढ़ने के चलते इस तकनीक से खेती करने वाले किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा.