रिजर्व बैंक ने बंद कर दी है 2000 रुपये के नोट की छपाई.
वित्त वर्ष 20, 21 और वित्त वर्ष 22 में एक भी 2000 रुपये एक भी नोट नहीं छपे हैं.
इस वजह से बाजार में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम हो गया है.
नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट जारी हुए थे.
31 मार्च 2017 को सर्कुलेशन वाले नोटों की वैल्यू में 2000 के नोट का हिस्सा 50.2% था.
मार्च 2022 को सर्कुलेशन वाले नोटों की वैल्यू में 2000 के नोटों की हिस्सेदारी 13.8% थी.
RBI ने 2000 रुपये के नोट को बंद नहीं किए हैं. लेकिन इनकी छपाई नहीं हो रही है.
देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे.
अप्रैल 2019 के बाद से केंन्द्रीय बैंक ने 2000 का एक भी नोट नहीं छापा है.