एक युवक ने पूरे गांव को मोमोज पार्टी (Momos Party) दी. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
उसने घर-घर जाकर लोगों को न्योता दिया. राह चलते लोगों को भी बुलाया. इसके लिए करीब 2000 मोमोज बनवाए गए.
गांव के लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया. वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
युवक का नाम अश्विनी थापा है. वो पेशे से यूट्यूबर हैं. उन्होंने उत्तराखंड के बुरांसखंडा गांव में मोमोज की पार्टी आयोजित की थी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अश्विनी ने कड़ी मेहनत की. भारी बारिश के कारण उनका प्लान लगभग रद्द होने की कगार पर था.
लेकिन स्थानीय सहयोगियों की मदद से अश्विनी गांव को मोमोज पार्टी देने में कामयाब रहे. एक बंदर भी इस पार्टी में शामिल हुआ.
अश्विनी ने कहा- यह वीडियो मेरे 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स प्रोजेक्ट का हिस्सा है. मेरा लक्ष्य घर लौटने से पहले 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स प्राप्त करना है.
पार्टी के लिए टेंट, बैठने के लिए मैट आदि की व्यवस्था की गई. मोमोज के साथ कोल्डड्रिंक भी सर्व की गई. हालांकि, अनुमान से कम लोग आए.
Credit: insta/ashwani_thapa___