भारी पड़ी कुत्ते से छेड़छाड़, फेमस Youtuber का हुआ बुरा हाल, VIDEO

16 May 2024

Credit: twitter@SpeedUpdates1

लोग सोशल मीडिया पर कूल बनने के चक्कर में कुछ भी बेवकूफियां करने लगे हैं.

हाल में दक्षिण कोरिया में एक यूट्यूबर ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की जिससे वह घायल हो गया.

IShowSpeed नाम से फेमस यूट्यूबर के हालिया वीडियो में वह एक महिला के पालतू पपी को छेड़ रहे हैं.

वह उसे चिढ़ाते हुए भौंकने की आवाज निकालते हैं और उसके मुंह के नजदीक चले जाते हैं. 

इसी पर कुत्ता उनपर झपट्टा मारकर उनकी नाक पर काट लेता है.

पहले तो उनके चेहरे पर कोई निशान नहीं दिखता फिर अचानक खून निकलने लगता है.

स्पीड ने पहले कहा कि वे कुत्ते के मालिक पर केस करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने माना कि सब उनकी गलती थी.