नन्हा अर्जुन! बच्चे की अनोखी तीरंदाजी ने किया हैरान, VIDEO वायरल

नन्हा अर्जुन! बच्चे की अनोखी तीरंदाजी ने किया हैरान, VIDEO वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 10-12 साल के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. खास वजह है इस बच्चे का टैलेंट.

ये बच्चा अपने घर की छत पर तीरंदाजी कर रहा है. लेकिन उसका अंदाज बिलकुल साधारण नहीं है.

दरअसल, ये बच्चा उलटा खड़ा होकर पांव की मदद से धनुष में लगे तीर को चला रहा है.

रुद्र प्रताप सिंह नाम का बच्चा सामने बोर्ड पर निशाना भी बिल्कुल सटीक लगाता है.

ये वीडियो @littleyogagurur नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखा- निशानेबाजी में तो ये बच्चा बिल्कुल नन्हा अर्जुन है.

वहीं किसी और ने लिखा- देश के कोने- कोने में इस तरह के कई टैलेंट हैं जिन्हें सामने आने के लिए सही मंच नहीं मिलता.