09 Feb 2022

पोर्न फिल्मों में पहना हिजाब, तालिबान बना दुश्मन!

यासमीना अली एक अडल्ट एक्ट्रेस हैं जो 'अफगानिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार' कहलाती हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

90 के दशक में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वह इंग्लैंड चली गई थीं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

9 साल की उम्र में इंग्लैंड आईं यासमीना अली साल 2016 से पोर्न फिल्मों में काम कर रही हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

यासमीना अब इस्लाम का पालन नहीं करतीं लेकिन पोर्न फिल्में शूट करते वक्त हिजाब पहनती हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

28 साल की यासमीना ने अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार के साथ बातचीत में कई राज खोले हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

यासमीना के मुताबिक, परिवार उनकी शादी कराना चाहता था, लेकिन उन्होंने घर छोड़ दिया. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

यासमीना ने कहा कि उन्हें पोर्न फिल्मों में हिजाब पहनने में कुछ भी गलत नहीं लगता है. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

पोर्न फिल्मों में हिजाब पहनने की वजह से यासमीना को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

यासमीना के मुताबिक, अफगान पुरुष उनसे बेहद नफरत करते हैं और उन्हें भद्दे संदेश भेजते हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

अडल्ट एक्ट्रेस ने बताया कि तालिबान के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे हैं. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

यासमीना का दावा है कि उन्हें धमकियां मिल रहीं लेकिन वह एक फाइटर हैं उन्हें कोई डर नहीं है. 

Credit: yasmeena.eu instagram 

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More