पोर्न फिल्मों में पहना हिजाब, तालिबान बना दुश्मन!
यासमीना अली एक अडल्ट एक्ट्रेस हैं जो 'अफगानिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार' कहलाती हैं.
90 के दशक में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वह इंग्लैंड चली गई थीं.
9 साल की उम्र में इंग्लैंड आईं यासमीना अली साल 2016 से पोर्न फिल्मों में काम कर रही हैं.
यासमीना अब इस्लाम का पालन नहीं करतीं लेकिन पोर्न फिल्में शूट करते वक्त हिजाब पहनती हैं.
28 साल की यासमीना ने अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार के साथ बातचीत में कई राज खोले हैं.
यासमीना के मुताबिक, परिवार उनकी शादी कराना चाहता था, लेकिन उन्होंने घर छोड़ दिया.
यासमीना ने कहा कि उन्हें पोर्न फिल्मों में हिजाब पहनने में कुछ भी गलत नहीं लगता है.
पोर्न फिल्मों में हिजाब पहनने की वजह से यासमीना को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.
यासमीना के मुताबिक, अफगान पुरुष उनसे बेहद नफरत करते हैं और उन्हें भद्दे संदेश भेजते हैं.
अडल्ट एक्ट्रेस ने बताया कि तालिबान के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे हैं.
यासमीना का दावा है कि उन्हें धमकियां मिल रहीं लेकिन वह एक फाइटर हैं उन्हें कोई डर नहीं है.