फ्लाइट में ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए, एक्सपर्ट ने बताई वजह

12 April 2025

फ्लाइट में लोग हर तरह के कपड़े पहनकर यात्रा करते हैं. प्लेन में चढ़ते वक्त पहनावे को लेकर भी एहतियात बरतनी चाहिए. ऐसा कुछ एक्सपर्ट्स की सलाह है. ऐसे में जानते हैं आखिर  इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

कई यात्रियों के लिए एथलेटिक परिधान उड़ान के दौरान पहनने वाली पोशाक बन गई है - क्योंकि ज्यादातर लोग लंबी उड़ान के दौरान असुविधाजनक पोशाक पहने रहना नहीं चाहते. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

हालांकि, यात्रियों को हवाई यात्रा पर पहनने वाले कपड़ों पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है, क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि लेगिंग संभवतः सबसे खराब वस्त्र हैं, जिसे आप हवाई जहाज में पहनते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ क्रिस्टीन नेग्रोनी के अनुसार  एथलिट वियर व लेगिंग के अधिकांश ब्रांड सिंथेटिक फाइबर और पेट्रोलियम उत्पादों से बने होते हैं, जो कि फ्लाइट में किसी भी हादसे के दौरान खतरनाक साबित हो सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

दुर्घटना की स्थिति में उड़ान के दौरान कई ऐसे फैब्रिक के कपड़े होते हैं, जो तुरंत पिघल सकते हैं और त्वचा पर चिपक कर काफी ज्यादा परेशानी पैदा कर सकते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

नेग्रोनी ने बताया कि उड़ान के दौरान आग लगने की स्थिति में - तंग स्ट्रेची पैंट या तो आपकी त्वचा पर पिघल जाएगी या गंभीर रूप से जल जाएगी. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

ऐसी कोई भी चीज  हवाई जहाज पर नहीं पहनना चाहिए जो जीवित रहने योग्य हवाई दुर्घटना में सबसे बड़े जोखिम आग के दौरान शरीर को ज्यादा क्षति पहुंचाती हो. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट एंड्रिया फिशबैक ने भी कहा कि लेगिंग से विमान में आग लगने पर ज्यादा जोखिम पैदा हो जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

एथलिट वियर में लेगिंग जैसी चीज पहनकर कुछ देर तक सीधे बैठे रहने से  शरीर में कसाव भी आता है. इससे  नसों में रक्त जमा हो सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

नेग्रोनी ने बताया कि विमान में कभी भी जूते नहीं उतारने चाहिए. यदि आप किसी विमान से बचकर भागते हैं, तो फर्श बहुत गर्म या ठंडा हो सकता है, या तेल से ढका हो सकता है या आग लगी हो सकती है. ऐसे में नंगे पैर नहीं रहना चाहिए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

विशेषज्ञों ने फ्लाइट में तंग पैंट शॉर्ट्स और स्कर्ट को भी वर्जित किया है. हमेशा ढीले-ढाले पैंट या कपड़े पहने चाहिए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI