'पेट खराब हो तो इस सीट पर नहीं बैठें', एयर होस्टेस ने बताई प्लेन की वो सबसे खराब जगह

08 April 2025

हवाई जहाज में बीमार पड़ना यात्रा के दौरान होने वाली सबसे कष्टप्रद चीजों की सूची में सबसे ऊपर है. ऐसे में अगर किसी यात्री का कोई पेट खराब हो जाए तो कौन सी सीट ज्यादा तकलीफदेह हो सकती है? (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

पेट खराब होने के दौरान प्लेन में लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में  डेली मेल के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज की एक एयर होस्टेस ने बताया कि कौन सी सीट इस स्थिति के लिए सबसे  बुरी साबित हो सकती है.  (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

हवाई यात्रा के दौरान टर्बुलेंस (हवा में झटके) एक आम बात है, लेकिन यह उन यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है जो मोशन सिकनेस से ग्रस्त हैं.(ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

लगभग हर उड़ान में पेट में थोड़ी गड़बड़ी हो जाती है. वहीं अगर कोई मोशन सिकनेस से पीड़ित हो तो प्लेन के एक खास हिस्से की सीट कभी नहीं बुक करनी चाहिए. (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि यदि आप आकाश में पेट में गड़बड़ी महसूस करते हैं तो विमान के पीछे वाली सीट कभी बुक न कराएं, क्योंकि यहीं पर यात्रियों को पेट में सबसे अधिक गड़गड़ाहट महसूस होती है. (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

उन्होंने बताया कि विमान के बीच में गलियारे वाली सीट - विशेष रूप से पंखों के पास की सीट बीमार यात्रियों के लिए काफी सही होती है. (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

यह वो जगह है जहां यात्रियों के बीमार होने की संभावना सबसे कम होती है. क्योंकि, सामान्य व्यक्ति भी कभी-कभी फ्लाइट में पेट से संबंधी गड़बड़ी महसूस कर सकता है. (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

यह सलाह उन लोगों के लिए एक रामबाण की तरह है जो हवाई यात्रा को सुखद बनाना चाहते हैं. इसलिए सीट चुनते समय थोड़ी समझदारी बरतने से आप अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं. (ये तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI