pexels andre furtado 43594 1417255ITG 1735284741752

कहां के लोग हैं सबसे हॉट कपल? रोमांस के मामले में ये देश नंबर वन

AT SVG latest 1

27 December 2024

pexels obviouslyarthur 1439253ITG 1735284852829

छुट्टियों के दौरान रोमांस की बात हो तो किस देश के कपल सबसे ज्यादा हॉट हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब एक अनुमान के बावजूद एकदम अलग हो सकता है.

Credit: Pexels

pexels asadphoto 1024984ITG 1735284746336

हॉट प्रेमी जोड़े के मामले में अधिकतर लोगों का जवाब होता है- इटालियन कपल. लेकिन हाल में किये गए एक सर्वे ने इस जवाब के उलट परिणाम आया है.   

Credit: Pexels

pexels emma bauso 1183828 3585812ITG 1735284856388

2000 वैसे लोग जिन्होंने हाल में ही छुट्टियों पर रोमांटिक समय गुजारा था, उनसे बातचीत पर आधारित एक सर्वे किया गया.

Credit: Pexels

pexels taryn elliott 3889785ITG 1735284756837

इस सर्वे के परिणाम काफी चौंकाने वाले थे. क्योंकि हॉट कपल के मामले में अबतक लोगों का जवाब होता था, इटालियन जोड़ा, लेकिन अब इसकी जगह अंग्रेजों ने ले ली है.

Credit: Pexels

pexels shukran 1534633ITG 1735284753579

इंग्लैंड के लव बर्ड्स सबसे बेहतरीन होते हैं. इनलोगों ने अब इस मामले में इटली समेत सभी देशों को सबको पीछे छोड़ दिया है.

Credit: Pexels

pexels jennifer murray 402778 1067194ITG 1735284748584

सर्वे में कपल्स से पूछा गया कि वे अपने साथी को 1 से 10 के पैमाने पर कैसे रेट करेंगे. जिनकी रेटिंग 8 से 10 के बीच थी, उन्हें ‘सबसे शानदार प्रेमी’ का खिताब दिया गया.

Credit: Pexels

pexels pixabay 415351ITG 1735284750962

सर्वे में अंग्रेज 32% के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि फ्रांसीसी केवल 11% पर रहे.  29 प्रतिशत के साथ इटली दूसरे, 27% के साथ अमेरिका तीसरे, नार्वे चौथे और स्पेन पांचवे नंबर पर हैं.

Credit: Pexels

pexels visoesdomundo 2494701ITG 1735284859471

डेटिंग विशेषज्ञ सिल्विया लिंज़ालोन ने इस सर्वे के परिणाम पर कहा कि कौन सोचता था कि दुनिया के सबसे शानदार प्रेमी इटली या फ्रांस में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में पाए जाते हैं.

Credit: Pexels