16 Nov 2024
हर एक शराब में अलग-अलग एल्कोहॉल की मात्रा होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे हार्ड लिकर कौन सी है?
Credit: Pexels
सबसे हार्ड लिकर का मतलब है, उसमें एल्कोहॉल की मात्रा. जैसे बियर में 4 से 8 फीसदी तक एल्कोहॉल होता है जबकि ब्रिजर में सिर्फ 4 फीसदी.
Credit: Pexels
वहीं, व्हिस्की, वोदका, स्कोच आदि में एल्कोहॉल की मात्रा छोड़ी ज्यादा होती है. तो जानते हैं दुनिया की किस शराब में सबसे ज्यादा एल्कोहॉल होता है.
Credit: Pexels
दुनिया की सबसे हार्ड शराब का नाम है Polmos Spirytus Rektyfikowany. ये खास वोदका ही होती है, जिसे दुनिया में सबसे हार्ड माना जाता है.
Credit: Pexels
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शराब में 96 फीसदी एल्कोहॉल होता है, जो प्योर एल्कोहॉल से थोड़ा ही कम है. ये बॉडी पर ज्यादा असर डालती है.
Credit: Pexels
ये पौलेंड में बनी वोदका होती है, इसे ही दुनिया की सबसे स्टॉन्ग स्प्रिट माना जाता है.
Credit: Pexels
इसके बाद एवरक्लियर 190 का नंबर है, जिसमें 95 फीसदी एल्कोहॉल होता है, फिर गोल्डन ग्रेन और Bruichladdich X4 है, जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल है.
Credit: Pexels