पैलेस ऑन व्हील्स से भी महंगा है इन ट्रेनों का किराया, टॉप पर है भारत की ये रेलगाड़ी

05 January 2025

वैसे तो भारत में चलने वाली पैलेस ऑन व्हील्स को लोग शाही ट्रेन के तौर पर जानते हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इससे भी ज्यादा किराया और दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनें हैं और उसमें भी टॉप पर भारत ही है.  

Credit: @Maharajas_Exp/X

पैलेस ऑन व्हील्स भारत की एक शाही ट्रेन है. ये नई दिल्ली से जयपुर, उदयपुर होते हुए आगरा तक जाती है. इसमें बिना सीजन के एक व्यक्ति का डिलक्स केबिन का न्यूनतम किराया 71 हजार रुपये है.

Credit: @Maharajas_Exp/X

वहीं सीजन में इस ट्रेन के प्रेशिडेंसियल सूट का किराया 3 लाख रुपये से भी ज्यादा होता है. भारत सहित दुनिया में कई सात ऐसी भी महंगी ट्रेनें हैं, जिसका किराया पैलेस ऑन व्हील्स से कई गुणा ज्यादा है.

Credit: @theupindex/X

दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में भी भारत की ही एक ट्रेन टॉप पर है. इससे पहले उन बाहरी ट्रेनों के बारे में जानते हैं, जो पैलेस ऑन व्हील्स से भी महंगी है.

Credit: Pexels

गोल्डन ईगल ट्रांस-साइबेरियन एक्सप्रेस, रूस की सबसे महंगी ट्रेन है. इसमें एक व्यक्ति का किराया 1 लाख 75 हजार  रुपये है.

Credit: Pexels

इसी तरह स्कॉटलैंड की रॉयल स्कॉट्समैन लक्जरी ट्रेन का किराया भी 1 लाख 74 हजार  रुपये है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के रोवोस रेल प्राइड का किराया 1 लाख 69 हजार रुपये है.

Credit: @theupindex/X

यूरोप की वेनिस सिंपलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस का किराया 1 लाख 55 हजार है. इसी तरह डेन्यूब एक्सप्रेस का किराया भी 1 लाख 25 हजार रुपये है, जो व्हील ऑन पैलेस से ज्यादा है.

Credit: @RoyalFamily/X

रॉयल कैनेडियन पैसिफिक, कनाडा की फेमस ट्रेन है. इसमें सफर करने के लिए 6 लाख से 7 लाख रुपये एक आदमी का किराया है.

Credit: @Maharajas_Exp/X

अब नंबर आता है उस ट्रेन का जो दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन है. इसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन का किराया 3.9 लाख रुपये से शुरू होकर 19.9 लाख रुपये प्रति व्यक्ति  तक है.

Credit:@dubeji18/X

महाराजा एक्सप्रेस भारत के साथ-साथ दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन है. इसकी सुविधाओं की बात करें तो इसमें तमाम वो सुविधाएं है, जो एक फाइव स्टार होटल में मिलती है.

Credit: @Maharajas_Exp/X

दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, बीकानेर,जोधपुर, उदयपुर, मुंबई के अलावा ये वाराणसी, ओरछा, खजुराहो भी जाती है. इस ट्रेन की सबसे छोटी रूट दिल्ली, आगरा, रणथंभौर और जयपुर है.

Credit:@dubeji18/X