दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा, 19 साल पहले पटरी पर दौड़ी थी ‘मौत’

दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा, 19 साल पहले पटरी पर दौड़ी थी ‘मौत’

Aajtak.in/Sports

3 June 2023

Credit: Getty, Social Media

बीते शुक्रवार ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें टकराईंं तो भीषण हादसा हो गया.

इस भयंकर दुर्घटना में  280 लोगों की मौत और 900 से अधिक के घायल होने की खबर है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही.

 ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है.

पहले भी कई ऐसा हादसे होते रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 दिसंबर 2004 को दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा श्रीलंका में हुआ था.

 दुनिया के इतिहास के इस सबसे बड़े रेल डिजास्टर में करीब 1700 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

2004 में हिंद महासागर में आए भूकंप के बाद श्रीलंका में एक तटीय रेलवे पर मतारा एक्सप्रेस  (समुद्रदेवी) सुनामी की चपेट में आ गई.

तेज लहर ने ट्रेन पर पलट दिया और खचाखच भरी बोगियों में पानी भर जाने के चलते लोग ट्रेन के दरवाजे नहीं खोल पाए.

अजीब बात है कि ट्रेन को खोजने में ही घंटों लग गए और शाम 4 बजे सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से इसे स्पॉट किया गया.

आपातकालीन सेवा काफी समय तक ठप्प थी. इस दौरान सौकड़ों  लोगों ने मलबे में दबकर और पानी में डूबकर जान गंवा दी.

इस हादसे में अपनों को खोने वाले आज भी उस समय को याद कर सिहर उठते हैं.