Screenshot 2024 04 04 085007

कोई Kiss नहीं करता, न कपड़े मिलते! World की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की ने बताया दर्द

AT SVG latest 1

Credit- maci.currin/Instagram

macicurrin 431954672 428465293059462 5556746476639426563 n

इस लड़की की टांगे दुनिया में सबसे लंबी हैं. साल 2021 में इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.

macicurrin 427221949 1106281167164640 2417392724168930963 n

ये अमेरिका की रहने वाली 21 साल की मैकी क्यूरिन है. उन्होंने बताया कि इसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

macicurrin 427210182 336649822027087 5358320281684505761 n

क्यूरिन की लंबाई 6 फीट 10 इंच है. उनकी दोनों ही टांगों की लंबाई 52 इंच से ज्यादा है. साथ ही लोगों से भी निगेटिव कमेंट्स मिलते हैं.

macicurrin 398973419 154554767742142 9051412014971547355 n

वो कहती हैं कि उन्हें डेटिंग में दिक्कत आ रही है. अपने साइज के कपड़े नहीं मिल पाते. खासतौर पर पैंट मिलने में दिक्कत होती है.

macicurrin 426693080 426762006445713 8744311697816381939 n

जेम्स प्रेस को दिए इंटरव्यू में क्यूरिन ने कहा, 'अगर कोई नफरत करने वाला है, तो वो नफरत करता ही है क्योंकि वो समझेगा नहीं.'

macicurrin 355301030 250300364297200 8616321060826867513 n

मैसी क्यूरिन का कहना है कि लोग उन्हें भूतिया फिल्मों का कैरेक्टर कहते हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. 

macicurrin 355249081 799024421637220 3846431902441405224 n

यहां भी लोग उन्हें खूब उलटा सीधा बोलते हैं. जिन भी लड़कों को डेट किया है, वो सब लंबाई में छोटे होते हैं. उन्हें भी साथ चलने में शर्म आती है. 

macicurrin 285838352 309018438111536 6982650420705477168 n

क्यूरिन ने एक टिकटॉक वीडियो में दावा किया कि लंबाई के इतने अंतर के कारण पुरुष उन्हें पब्लिक प्लेस पर किस करने से बचते हैं.

macicurrin 275518871 507653420724954 3498568628214521132 n

वो कहती हैं कि उन्हें अपनी पसंद के और साइज के कपडे़ नहीं मिल पाते. पैंट अलग से बनवानी पड़ती हैं, तो कि काफी महंगी पड़ती हैं.