3 दिन और 15 घंटे, ये है इतिहास की सबसे लंबी फिल्म, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Credit- IMDB, Pexels

फिल्में देखना लगभग सभी को पसंद होता है, बस कहानी अच्छी होनी चाहिए. ऐसे में 3 घंटे तक की फिल्म भी लोग देख लेते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे लंबी फिल्म कौन सी है? अगर नहीं तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे.

इस फिल्म का नाम 'द क्योर फॉर इंसोमनिया' था. इसे अगर देखने बैठें तो खत्म करने में 3 दिन और 15 घंटे लग जाएंगे.

ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.  हॉलीवुड की ये फिल्म 87 घंटे लंबी है.

इस फिल्म को जॉन हेनरी टिमिस IV ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का रन टाइम 5220 मिनट है. मतलब 87 घंटे.

वहीं इस फिल्म में न तो कई प्लॉट है और न ही कहानी. इसमें आर्टिस्ट एलडी ग्रोबन अपनी 4080 पन्नों की कविताएं पढ़ते दिखाई देते हैं.

फिल्म में बीच बीच में पोर्नोग्राफिक वीडियो और हेवी मेटल म्यूजिक दिखाया जाता है. फिल्म पहली बार शिकागो के स्कूल ऑफ द आर्ट इंस्टिट्यूट में दिखाई गई थी.

यहां फिल्म को 31 जनवरी, 1987 में रिलीज किया गया. ये 3 फरवरी को खत्म हुई थी. फिल्म लगातार चलाई गई थी, वो भी बिना ब्रेक के.

ऐसा कहा जाता है कि फिल्म की अधिकतर कॉपियां खो गई हैं. इसे उन लोगों के लिए बनाया गया था, जिन्हें नींद न आने की समस्या है. तभी फिल्म का नाम नींद न आने की बीमारी पर पड़ा था.