सस्ते कपड़े, फ्री खाना, पुरानी कार... दुनिया की सबसे छोटी अरबपति की ऐसी है लाइफस्टाइल!

29 June 2025

30 साल की उम्र में लूसी गुओ ने टेलर स्विफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड अरबपति का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फोर्ब्स के अनुसार, इसमें उनकी दूसरी स्टार्टअप पासेस में हिस्सेदारी भी शामिल है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 1.25 बिलियन डॉलर हो गई है.

चौंकाने वाली बात ये है कि अरबपति होने के बावजूद वे अपनी लाइफ में कुछ ऐसी चीजें करती हैं जो उन्हें आम बनाती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि लूसी की नेटवर्थ बिलियन में है लेकिन वे कोई महंगी लग्जरी कार नहीं बल्कि पुरानी Honda Civic कार चलाती हैं.

लूसी का कहना है कि वे पैसा बर्बाद करने में विश्वास नहीं करतीं. इसके अलावा सेल में या मुफ्त के कपड़े भी पहनती हैं.

लूसी ने ये भी बताया कि उनके पास 1 या दो ही डिजाइनर ड्रेस हैं और वे कमर्शियल विमान में ही सफर करती हैं.

लूसी ने बताया कि वे Shein वेबसाइट कपड़े खरीदती हैं जो लड़कियों के बीच काफी आम है और ना जाने कितने लड़कियां वहां सही और सस्ते दाम पर कपड़े खरीदती हैं.

लूसी गुओ एक अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और स्केल एआई की सह-संस्थापक हैं.

लूसी ने इंटरव्यू में कहा, "मैं जो कुछ भी पहनती हूं वह मुफ़्त है या शीन से है."

"मैं अभी भी उबर ईट्स पर एक खरीदो और एक मुफ़्त पाओ वाली नीति अपनाती हूं."