UAE में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, रूम के बेड से दिख जाएगा आधा दुबई

18 July 2025

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के बाद अब दुनिया का सबसे बड़ा होटल भी दुबई में खुलने जा रहा है.

(Photo: Pixabay)

यह होटल इतना शानदार और ऊंचा होगा कि यहां रूम के बेड से ही आधा दुबई नजर आएगा. इस होटल का नाम Ciel टावर

(Photo: Ceil Tower Website)

इस होटल में 1004 आलीशान कमरे, 147 लग्जरी सूट्स होने वाले हैं.

(Photo: Ceil Tower Website)

इस होटल में Sky Lounge 81वीं मंज़िल पर, Sky Pool 76वीं पर और मुख्य Tattu रेस्टोरेंट 74वीं मंज़िल पर होगा.

(Photo: Ceil Tower Website)

इस होटल में एक स्काई रेस्तरां भी होगा. इसके अलावा 12 मंज़िलों वाला Atrium Sky Garden भी बनाया जा रहा है.

(Photo: Ceil Tower Website)

इस होटल के कमरों का इंटीरियर बेहद शानदार होगा. इस हिसाब से यहां एक रात का किराया भी अच्छा खासा होगा.

(Photo: Ceil Tower Website)

Ceil Tower के गार्डन में नेचुरल वेंटिलेशन और ग्रीन लैंडस्केपिंग होगी.

(Photo: Ceil Tower Website)