18 July 2025
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के बाद अब दुनिया का सबसे बड़ा होटल भी दुबई में खुलने जा रहा है.
(Photo: Pixabay)
यह होटल इतना शानदार और ऊंचा होगा कि यहां रूम के बेड से ही आधा दुबई नजर आएगा. इस होटल का नाम Ciel टावर
(Photo: Ceil Tower Website)
इस होटल में 1004 आलीशान कमरे, 147 लग्जरी सूट्स होने वाले हैं.
(Photo: Ceil Tower Website)
इस होटल में Sky Lounge 81वीं मंज़िल पर, Sky Pool 76वीं पर और मुख्य Tattu रेस्टोरेंट 74वीं मंज़िल पर होगा.
(Photo: Ceil Tower Website)
इस होटल में एक स्काई रेस्तरां भी होगा. इसके अलावा 12 मंज़िलों वाला Atrium Sky Garden भी बनाया जा रहा है.
(Photo: Ceil Tower Website)
इस होटल के कमरों का इंटीरियर बेहद शानदार होगा. इस हिसाब से यहां एक रात का किराया भी अच्छा खासा होगा.
(Photo: Ceil Tower Website)
Ceil Tower के गार्डन में नेचुरल वेंटिलेशन और ग्रीन लैंडस्केपिंग होगी.
(Photo: Ceil Tower Website)