01 July 2025
अधिकतर व्हिस्की, वाइन या बीयर में 40 से 50 ABV (Alcohol By Volume) होता है.
Credit: Pixabay
लेकिन क्या आप जानते है वो कौनसी शराब है जिसमें सबसे ज्यादा एल्कोहॉल होता है, जिसका एक पैग ही सिर घुमाने के लिए काफी है? आइए जानते हैं.
Credit: Pixabay
Foodandwine.com के अनुसार, Spirytus नामक वोदका ऐसी शराब है, जिसमें अब तक सबसे ज्यादा ऐल्कोहॉल डाला गया है.
Credit: Pixabay
इसका पूरा नाम 'Spirytus rektyfikowany' है. इसका मतलब है इसमें सबसे शुद्ध ऐल्कोहॉल.
Credit: Pixabay
इस वोदका में 96 प्रतिशत ऐल्कोहॉल होता है. रेक्टिफाइड स्पिरिट का दूसरा नाम न्यूट्रल स्पिरिट है.
Credit: Pixabay
ये स्पिरिट लगभग पूरी तरह ऐल्कोहॉल से बनी होती है. यह स्पिरिट पोलैंड में तैयार होती है.
Credit: Pixabay
इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए या अन्य कॉकटेल या पेय के लिए आधार भावना के रूप में किया जाता है.
Credit: Pixabay
इस बोतल के लेबल पर एक चेतावनी भी छपी हुई है.
Credit: Pixabay
Youtube पर कई यूजर्स ने इस वोदका को ट्राई करने के वीडियोज अपलोड किए हैं, उनके हिसाब से एक स्पिरिट का एक पेग आपका सिर घुमा सकता है.
Credit: Pixabay