किस शराब में होता है सबसे ज्यादा एल्कोहॉल, जिसका एक पेग ही सिर घुमाने के लिए काफी है

01 July 2025

अधिकतर व्हिस्की, वाइन या बीयर में 40 से 50 ABV (Alcohol By Volume) होता है.

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते है वो कौनसी शराब है जिसमें सबसे ज्यादा एल्कोहॉल होता है, जिसका एक पैग ही सिर घुमाने के लिए काफी है? आइए जानते हैं.

Credit: Pixabay

Foodandwine.com के अनुसार, Spirytus नामक वोदका ऐसी शराब है, जिसमें अब तक सबसे ज्यादा ऐल्कोहॉल डाला गया है.

Credit: Pixabay

इसका पूरा नाम 'Spirytus rektyfikowany' है. इसका मतलब है इसमें सबसे शुद्ध ऐल्कोहॉल.

Credit: Pixabay

इस वोदका में 96 प्रतिशत ऐल्कोहॉल होता है. रेक्टिफाइड स्पिरिट का दूसरा नाम न्यूट्रल स्पिरिट है.

Credit: Pixabay

ये स्पिरिट लगभग पूरी तरह ऐल्कोहॉल से बनी होती है. यह स्पिरिट पोलैंड में तैयार होती है.

Credit: Pixabay

इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए या अन्य कॉकटेल या पेय के लिए आधार भावना के रूप में किया जाता है.

Credit: Pixabay

इस बोतल के लेबल पर एक चेतावनी भी छपी हुई है.

Credit: Pixabay

Youtube पर कई यूजर्स ने इस वोदका को ट्राई करने के वीडियोज अपलोड किए हैं, उनके हिसाब से एक स्पिरिट का एक पेग आपका सिर घुमा सकता है.

Credit: Pixabay