20 April 2025
दुनिया में कई महंगी व्हिस्की मिलती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्हिस्की का सिर्फ एक शॉट (एक पैग) ही ढाई लाख रुपये का हो?
Credit: Pixabay
आइए जानते हैं ये व्हिस्की कौन-सी है और ये इतनी महंगी क्यों है.
Credit: Pixabay
हाल ही में दुनिया की सबसे पुरानी लाइसेंस प्राप्त व्हिस्की डिस्टिलरी बुशमिल्स ने अपनी लिमेटेड एडिशन में से 46 साल पुरानी व्हिस्की रिलीज की है.
Credit: Pixabay
यह खास व्हिस्की है Bushmills 46-Year – The Secrets of the River Bush. यह अब तक की सबसे पुरानी आयरिश सिंगल माल्ट व्हिस्की मानी जा रही है.
Credit: Pixabay
इसे दुनिया की सबसे पुरानी लाइसेंस प्राप्त डिस्टिलरी बुशमिल्स (Bushmills) ने तैयार किया है. यह एक लिमिटेड एडिशन व्हिस्की है और इसे 46 साल तक स्टोर करके परिपक्व किया गया है.
Credit: Pixabay
इससे पहले का रिकॉर्ड 45 साल पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की का था, इसलिए बुशमिल्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 46 साल बाद इसे लॉन्च किया.
Credit: Pixabay
इसकी केवल 300 बोतलें ही बनाई गईं और सभी बोतलें बेची जा चुकी हैं. एक बोतल की कीमत $12,500 (लगभग 10 लाख रुपये) है.
Credit: Pixabay
इस व्हिस्की को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित Fifth Avenue’s Peninsula Hotel के मेन्यू में शामिल किया गया है.
Credit: Pixabay
यहां आप चाहें तो इसका एक शॉट ऑर्डर कर सकते हैं जिसकी कीमत है लगभग ढाई लाख रुपये है.
Credit: Pixabay