ये है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल
दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार किया गया है जिसकी गहराई 60.02 मीटर है.
डीप डाइव पूल के अंदर पूरा शहर देखने को मिलेगा जिसमें अपार्टमेंट्स, गैराज और फिल्म स्टूडियो भी हैं.
ये स्विमिंग पूल अपनी गहराई के चलते गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका है.
इस पूल में 56 अंडरवॉटर कैमरे हैं और अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं.
इस पूल के पानी को हर छह घंटे बाद नासा की आधुनिक टेक्नोलॉजी से फिल्टर किया जाएगा.
इस पूल की क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है.
डीप डाइव पूल को खासतौर पर स्कूबा डाइवर्स के लिए तैयार किया गया है
इस स्विमिंग पूल को कुछ दिनों में पब्लिक के लिए खोलने की तैयारी भी चल रही है.
दुबई के क्राउन प्रिंस ने इस स्विमिंग पूल का वीडियो शेयर किया था जिसके बाद से ये चर्चा में आया था.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
चेन्नई की 28वीं मंजिल पर रहता है बछड़ा, वीडियो वायरल
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?
हॉरर मूवी में पियानो ही क्यों बजता है... ढोलक, तबला क्यों नहीं?