ये है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल
दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार किया गया है जिसकी गहराई 60.02 मीटर है.
डीप डाइव पूल के अंदर पूरा शहर देखने को मिलेगा जिसमें अपार्टमेंट्स, गैराज और फिल्म स्टूडियो भी हैं.
ये स्विमिंग पूल अपनी गहराई के चलते गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका है.
इस पूल में 56 अंडरवॉटर कैमरे हैं और अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं.
इस पूल के पानी को हर छह घंटे बाद नासा की आधुनिक टेक्नोलॉजी से फिल्टर किया जाएगा.
इस पूल की क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है.
डीप डाइव पूल को खासतौर पर स्कूबा डाइवर्स के लिए तैयार किया गया है
इस स्विमिंग पूल को कुछ दिनों में पब्लिक के लिए खोलने की तैयारी भी चल रही है.
दुबई के क्राउन प्रिंस ने इस स्विमिंग पूल का वीडियो शेयर किया था जिसके बाद से ये चर्चा में आया था.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
सिर्फ तेज दिमाग वाले ही खोज पाएंगे 10 सेकंड में 5 गलतियां, क्या आप लेंगे चैलेंज?
UPSC एस्पिरेंट ने रद्दी में बेच दिए नोट्स, वायरल पोस्ट देख लोगों ने ऐसे बढ़ाया हौसला
सैकड़ों बार सांप के डसने के बाद भी यह शख्स रहा जिंदा, अब इसके खून से बनी स्नेक वैक्सीन!
'दिमाग खराब है, कश्मीर भेजो ना...',पाकिस्तान में आर्मी और पुलिस की भिड़ंत का वीडियो वायरल