वर्ल्ड कप के बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन और एक भारतीय पुलिसकर्मी में झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये वीडियो बंगलुरू के क्रिकेट स्टेडियम का है जहां शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था.
इसमें स्टेडियम में मैच देख रहा पाकिस्तान फैन - पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. लेकिन सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी उसे रोक रहा है.
इसपर शख्स कहता है- पाकिस्तान से हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे.
वह कहता है- जब भारत माता कि जय कहा जाता है तो पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं बोलेंगे, जब पाकिस्तान का मैच है?
इसके बाद वह भड़ककर पुलिसकर्मी का ही वीडियो बनाने लगता है. लेकिन आसपास लोग मामले को सुलझाते दिखते है.
बता दें कि वीडियो के कमेंट में लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई पुलिसकर्मी को सही बता रहा है तो कोई पाकिस्तानी फैन को.