आगरा के अछनेरा में एक पुराने मकान की खुदाई में मजदूरों को बक्सा मिला. जब उन्होंने इस बक्से को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
मजदूरों ने फौरन भागकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मंजर देखा तो वो भी हैरान रह गई.
दरअसल, मजदूरों को जो बक्सा मिला था उसमें नरकंकाल रखा हुआ था. जिसमें मानव हाथों की हड्डियां, खोपड़ी आदि शामिल थी.
बताया गया है कि ये कोठी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर नरेश अग्रवाल की थी. वो इसे बेचकर मथुरा शिफ्ट हो गए थे. हाल ही में उनका निधन हो गया.
बीते साल उनकी कोठी को अछनेरा के पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने खरीद लिया था. अब वो इसे तुड़वाकर नया मकान बनवा रहे थे.
कोठी की तोड़फोड़ के दौरान मजदूरों के हाथ एक बक्सा लगा, जिसे खोलकर देखने पर उसमें नरकंकाल और हड्डियां मिलीं.
पुलिस ने छानबीन की तो बक्से के साथ डॉक्टरी की एक किताब भी मिली. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि ये 'डमी बोन' प्रतीत हो रही है. हड्डियों पर पेन के निशान भी दिख रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.