16 April 2025
SOURCE- AAJTAK
दिल्ली मेट्रो का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है.
Credit: Credit name
दिल्ली मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. कई हाई वोल्टेज ड्रामा, कभी कलेश तो कभी अजीबो-गरीब हरकत.
Credit: Credit name
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें लोग मेट्रो में भजन-कीर्तन करते नजर आ रहे हैं.
Credit: Credit name
दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ महिलाएं मेट्रो की सीट पर फर्श पर बैठकर चुनरी ओढ़ें भजन-कीर्तन कर रही हैं.
Credit: Credit name
ये महिलाएं इतनी ज्यादा भक्ति में डूब गईं कि मेट्रो में बैठे लोग डिस्टर्ब होने लगे.
Credit: Credit name
लेकिन, कुछ ही देर में मेट्रो के नियमों का उल्लंघन करते नजर आने पर CISF की टीम मौके पर पहुंची और उन लोगों को भजन-कीर्तन करने से रोका.
Credit: Credit name
इसके बाद कीर्तन करती महिलाओं ने CISF से माफी मांगी और गलती स्वीकार की. आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाएं कह रही हैं-सॉरी सर.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि DMRC की ओर से दिल्ली मेट्रो में रील बनाना, खाना खाना, फर्श पर बैठना मना है. ऐसा करने वालों को पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ता है.
Credit: Credit name