Photo/Video- Twitter
बीते दिनों दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई लोकल तक, ट्रेन में झगड़ों के कई वीडियो वायरल हुए.
अब हाल में कोलकाता की लोकल ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सफर करती कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं.
@Ayushihihaha नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
इसमें पूरी तरह भरे हुए कोच में महिलाएं एक दूसरे को बुरी तरह पीट रही हैं और चप्पल जूते बरसा रही हैं.
हालांकि कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोशिश बेकार है.
लड़ाई झगड़े के अंत में दिखता है एक महिला पास खड़े लड़के पर कोई सामान फेंकती दिखती है.
कई लोगों ने वायरल हुए इस वीडियो पर कमेंट किया. एक ने लिखा- ये मुंबई लोकल का प्रो वर्जन है.