'एक्सिडेंट करवाएगी...' चलती बाइक पर Laptop चला रही लड़की: Video

Credit- Reddit/@Construction1ne

एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उस पर काफी भड़क रहे हैं.

ये लड़की ट्रैफिक के बीच बिना हेलमेट पहने लैपटॉप पर काम कर रही थी. लोगों का कहना है कि वो ऐसा करके एक्सिडेंट का कारण बन सकती है.

कई बार लोगों पर काम का प्रेशर इतना बढ़ा जाता है कि वो न चाहते हुए भी ऐसी जगहों पर लैपटॉप ओपन करके काम करने को मजबूर होते हैं.

कभी कोई मूवी थियेटर में लैपटॉप पर काम करता दिखता है, तो कभी कोई अपनी ही शादी के दौरान. कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ.

ये महिला बाइक पर पीछे बैठकर लैपटॉप पर काम कर रही थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कहा कि लड़की अपनी और ड्राइवर दोनों की जान खतरे में डाल रही है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'केवल बेंगलुरू में ही ऐसा हो सकता है.'

वीडियो शुरू होते ही इस पर टेक्स्ट लिखा दिखता है, 'मुझे बताएं कि आप बेंगलुरू में हैं, बिना बताए कि आप बेंगलुरू में हैं.'

वीडियो को वहीं मौजूद एक कार के भीतर से बनाया गया है. इसमें एक महिला बाइक पर पुरुष ड्राइवर के पीछे बैठकर लैपटॉप पर काम करती दिख रही है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'ये बहुत ही मूर्खता भरा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या तुम मरने की कोशिश कर रही हो क्योंकि इससे तुम मरोगी.'