बॉस के एक भद्दे कमेंट ने महिला को दिलाए 37 लाख, कैसे?

बॉस के एक भद्दे कमेंट ने महिला को दिलाए 37 लाख, कैसे?

Credit- Pexels (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

एक महिला ने अपने बॉस के खिलाफ मुकदमा किया था. जिसे उसने जीत लिया है. उसे 37 लाख रुपये का मुआवजा मिला है.

महिला को उसके बॉस ने एक ऐसी बात कह दी थी, जो उसे काफी बुरी लगी. वो इतनी खफा हुई कि उसने लीगल एक्शन ही ले लिया.

मामला स्कॉटलैंड का है. महिला का नाम करेन फार्कुहार्सन है. वे इंजीनियरिंग कंपनी Thistle Marine में साल 1995 से काम कर रही थीं. 

उन्होंने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जिम क्लार्क के खिलाफ कार्रवाई की. क्लार्क ने उनसे कहा था कि वो हर चीज के लिए मेनोपॉज को बहाना बना देती हैं.

बता दें, मेनोपॉज वो प्रक्रिया है, जिसमें महिला को पीरियड्स होना बंद हो जाते हैं. इसके कारण उसे शरीर में कई तरह की दिक्कतों से गुजरना पड़ता है.

फार्कुहार्सन की सैलरी 38,000 पाउंड (करीब 38 लाख रुपये) थी. हालांकि बॉस की बातों से आहत होने के बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया.

49 साल की फार्कुहार्सन ने अगस्त 2021 में बॉस को अपनी मेनोपॉज की समस्या के बारे में बताया था. जिस वजह से उन्हें एंग्जायटी समेत कई दिक्कतें हो रही थीं.

उन्होंने दिसंबर 2022 में दो दिन वर्क फ्रॉम होम किया. अगले दिन वो 2 बजे दफ्तर पहुंचीं, तभी क्लार्क ने उन्हें भलाबुरा कहा.

इस पर फार्कुहार्सन ने कहा कि वो मेनोपॉज के कारण दफ्तर नहीं आ सकीं. लेकिन क्लार्क ने उनकी बात नहीं सुनीं और वो नाराज हो गए.

जिसके बाद फार्कुहार्सन ने कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की. इस मामले की सुनवाई फिर एक पैनल के सामने चली.

पैनल ने क्लार्क को मेहनती और सेल्फ मेड बिजनेसमैन बताया. साथ ही कहा कि उनके भीतर लोगों के लिए हमदर्दी नहीं है. 

पैनल ने कहा कि इस मामले से साफ पता चलता है कि क्लार्क के भीतर उन लोगों के लिए हमदर्दी नहीं है, जो बीमारी के कारण काम करने में सक्षम नहीं हैं.