vlcsnap 2024 05 17 11h27m09s285

खुले बाल, नीली साड़ी, जापान की सड़कों पर निकली लड़की, शॉक्ड हुए लोग- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Intagram/maahieway

vlcsnap 2024 05 17 11h27m16s026

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को खुले बाल और नीले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है. 

vlcsnap 2024 05 17 11h27m15s474

ये लड़की जापान की सड़कों पर जब साड़ी पहनकर निकली, तो लोग उसे हैरान होकर देखने लगे. कुछ लोग कैमरे में रिकॉर्डिंग भी करने लगे.

vlcsnap 2024 05 17 11h27m14s250

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर maahieway नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

vlcsnap 2024 05 17 11h27m13s255

इसे अभी तक 17.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो सभी को बहुत पसंद आ रहा है. जबकि 5 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.

vlcsnap 2024 05 17 11h27m11s316

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब ये लड़की साड़ी पहनकर सड़क पर निकलती है तो लोग उसे मुड़ मुड़कर देखते हैं.

vlcsnap 2024 05 17 11h26m49s380

लड़की ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वो टोक्यो में साड़ी पहनकर निकली. लोगों का रिएक्शन देखने लायक था.

vlcsnap 2024 05 17 11h27m07s834

उसने कहा कि वो केवल फन के तौर पर साड़ी पहनकर निकली थी लेकिन ये सोचा नहीं था कि लोग उसकी तस्वीरें लेंगे और हैरान होंगे.

उसके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि लड़की ने ब्लाउज के बजाय स्लीवलेस टॉप पहना है, जो लोगों को ठीक नहीं लग रहा.

Snapinstaapp_video_318213303_445700688109856_999439924903779764_n 1

Snapinstaapp_video_318213303_445700688109856_999439924903779764_n 1

vlcsnap 2024 05 17 11h26m54s434

जहां कुछ लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि भारतीय कल्चर में साड़ी के साथ प्रॉपर ब्लाउज पहना जाता है.