Credit- Intagram/maahieway
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को खुले बाल और नीले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है.
ये लड़की जापान की सड़कों पर जब साड़ी पहनकर निकली, तो लोग उसे हैरान होकर देखने लगे. कुछ लोग कैमरे में रिकॉर्डिंग भी करने लगे.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर maahieway नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 17.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो सभी को बहुत पसंद आ रहा है. जबकि 5 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब ये लड़की साड़ी पहनकर सड़क पर निकलती है तो लोग उसे मुड़ मुड़कर देखते हैं.
लड़की ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वो टोक्यो में साड़ी पहनकर निकली. लोगों का रिएक्शन देखने लायक था.
उसने कहा कि वो केवल फन के तौर पर साड़ी पहनकर निकली थी लेकिन ये सोचा नहीं था कि लोग उसकी तस्वीरें लेंगे और हैरान होंगे.
उसके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि लड़की ने ब्लाउज के बजाय स्लीवलेस टॉप पहना है, जो लोगों को ठीक नहीं लग रहा.
Snapinstaapp_video_318213303_445700688109856_999439924903779764_n 1
Snapinstaapp_video_318213303_445700688109856_999439924903779764_n 1
जहां कुछ लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि भारतीय कल्चर में साड़ी के साथ प्रॉपर ब्लाउज पहना जाता है.