VIDEO: रोम की सड़कों पर बनारसी साड़ी और सिंदूर में निकली महिला, लोगों ने देखा तो...

VIDEO: रोम की सड़कों पर बनारसी साड़ी और सिंदूर में निकली महिला, लोगों ने देखा तो...

कंटेंट क्रिएटर पल्लवी राज ने हाल ही में विदेश में इंडियन कल्चर का ऐसा जलवा दिखाया कि उनका वीडियो वायरल हो गया.

दरअसल, अपनी एनिवर्सिरी के मौके पर वे को रोम की सड़कों पर भारतीय वेशभूषा में निकल पड़ी.

इस दौरान उन्होंने आस पास उन्हें घूर रहे लोगों का रिएक्शन वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया. कई लोग तो महिला की फोटो खींचने लगे.

वीडियो में दिखता है कि पल्लवी मजेंटा रंग की बनारसी साड़ी, जेवर और सिंदूर में सड़क पर घूम रही हैं और लोग उन्हें हैरानी से देख रहे हैं.

पल्लवी के घूर रहे लोगों में कई भारतीय भी है. ऐसा इसलिए कि रोम में लोगों ने किसी के साड़ी पहनकर निकलने की उम्मीद नहीं की होगी.

वीडियो को बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- अपने भी पिंड में एक फुलझड़ी थी.

वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने कहा- ऐसा ही होता है जब दुनिया पहली बार भारत के कल्चर और खूबसूरती को देखती है.