गहरे पानी में 'सिर के बल' मून वॉक करती लड़की कर देगी आपको हैरान, VIDEO

6 October 2023

Credit: Instagram@kristimakusha

सोशल मीडिया पर रोजाना हैरान करने वाले या डरा देने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़की स्विमिंग पूल में गहरे पानी के अंदर डांस कर रही है.

वह ऐसे- ऐसे स्टेप कर रही है जिन्हें देखकर लग रहा है कि ये तो पानी के भीतर संभव ही नहीं है.

वह पानी में कभी गुलाटी मार रही है तो कभी मून वॉक भी कर रही है. 

लड़की का टैलेंट तब और भी हैरान कर देता है जब वह पानी में ही उल्टी होकर मून वॉक करने लगती है.

इंस्टाग्राम पर @kristimakusha आईडी से जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.

लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा- ये संभव ही नहीं तो किसी ने कहा- ये डांस का नया लेवल है.