30 साल की एक महिला ने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया. अपने जन्मदिन के मौके पर उसे पता चला कि वो 8 हफ्ते की प्रेग्नेंट है.
उसने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा- मैं पहले से तीन बच्चों की मां हूं. अप्रत्याशित रूप से ट्रिपलेट्स को जन्म देने के बाद अब 6 बच्चों की मां बन गई.
महिला का नाम मोनिक डवॉल है. वो अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की.
मोनिक के पहले से ही तीन बच्चे हैं. इनमें से एक बेटे की उम्र 8 साल है. जबकि, बाकी दो बेटों की उम्र 6-6 साल है. वे जुड़वां पैदा हुआ थे.
ऐसे में मोनिक को उम्मीद नहीं थी कि वो एक साथ तीन बच्चों को जन्म देंगी. लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया.
बकौल मोनिक- जैसे-जैसे गर्भावस्था विकसित हुई, एहसास हो गया कि कई बच्चों को जन्म देने वाली हूं. फिर डॉक्टर से मिलने पर पुष्टि हुई कि 3 बच्चे होंगे.
बीते महीने रिवरसाइड रीजनल मेडिकल सेंटर में सीजेरियन सेक्शन में मोनिक की डिलीवरी हुई. जहां उन्होंने दो लड़कियों और एक लड़के को जन्म दिया.
कुछ हफ्तों तक गहन देखभाल में रहने के बाद उन सभी (जच्चा-बच्चा) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अस्पताल ने एक बयान में कहा- प्राकृतिक रूप से होने वाली यह घटना काफी दुर्लभ है. जुड़वा बच्चों के बाद ट्रिपलेट्स को जन्म देना अपने आप में अजब संयोग है.