BeFunky collage 2023 11 09T084020.070

'दूर तुझसे मैं रहके बता...' फोटो और उस पर माला, डांस कर ट्रोल हुई महिला- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- intro.verttweets/Instagram

vlcsnap 2023 11 09 08h32m32s108

सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वो एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए डांस करती है.

vlcsnap 2023 11 09 08h32m41s849

इस पर माला चढ़ी हुई दिख रही है. जिससे प्रतीता होता है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स की मौत हो गई है.

vlcsnap 2023 11 09 08h32m29s313

महिला उस तस्वीर की तरफ बार बार इशारा करते हुए डांस करती दिख रही है. वो 'दूर तुझसे मैं रहके बता क्या करूं...' गाने पर डांस कर रही है.

vlcsnap 2023 11 09 08h32m26s710

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर intro.verttweets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

vlcsnap 2023 11 09 08h32m25s774

वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

vlcsnap 2023 11 09 08h32m23s673

एक यूजर ने कहा, 'इसका पति स्वर्ग से कह रहा होगा- इसको तो रील बनाने के लिए कंटेंट मिल गया.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'जो लोग जीवन में अकेले हैं, या हो चुके हैं, सिर्फ वही इसका दर्द समझ सकते हैं.'

O0zpdXI_H_Nevf7F

O0zpdXI_H_Nevf7F

vlcsnap 2023 11 09 08h32m19s014

तीसरे यूजर ने कहा, 'जिससे सबसे ज्यादा प्यार होता है और वो चला जाए तो इंसान यादों में डूब जाता है और लोग उस पर हंसते है लेकिन उसकी पीड़ा को नहीं समझ सकते.'

vlcsnap 2023 11 09 08h32m08s018

कुछ लोग जहां महिला के ऐसा किया जाने का विरोध कर रहे हैं, तो नहीं कुछ लोग उसे सही ठहरा रहे हैं.