सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वो एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए डांस करती है.
इस पर माला चढ़ी हुई दिख रही है. जिससे प्रतीता होता है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स की मौत हो गई है.
महिला उस तस्वीर की तरफ बार बार इशारा करते हुए डांस करती दिख रही है. वो 'दूर तुझसे मैं रहके बता क्या करूं...' गाने पर डांस कर रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर intro.verttweets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'इसका पति स्वर्ग से कह रहा होगा- इसको तो रील बनाने के लिए कंटेंट मिल गया.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'जो लोग जीवन में अकेले हैं, या हो चुके हैं, सिर्फ वही इसका दर्द समझ सकते हैं.'
O0zpdXI_H_Nevf7F
O0zpdXI_H_Nevf7F
तीसरे यूजर ने कहा, 'जिससे सबसे ज्यादा प्यार होता है और वो चला जाए तो इंसान यादों में डूब जाता है और लोग उस पर हंसते है लेकिन उसकी पीड़ा को नहीं समझ सकते.'
कुछ लोग जहां महिला के ऐसा किया जाने का विरोध कर रहे हैं, तो नहीं कुछ लोग उसे सही ठहरा रहे हैं.