सुंदर दिखने के लिए कटवाया मुंह का ये हिस्सा, अब हुआ ये हाल

24 May 2025

एक महिला ने सुंदर दिखने के लिए अपने जीभ को दो हिस्सों में बंटवा लिया. इस दौरान वो काफी तकलीफ से गुजरी और इस वजह से उसे बोलने में भी काफी दिक्कत होने लगी. 

Credit: instagram/@flower.friendly

डेली स्टार के मुताबिक ब्रायना मैरी शिहादेह, जो फ्लावर नाम से जानी जाती हैं,  18 साल की उम्र से ही बॉडी मॉडिफिकेशन के प्रति जुनून सवार हो गया. 

Credit: instagram/@flower.friendly

खुद को अनोखा लुक देने के लिए अपने शरीर में कई बदलाव किए और इन पर काफी सारा पैसा भी खर्च किया. 

Credit: instagram/@flower.friendly

बॉडी मॉडिफिकेशन की शौकीन इस महिला ने हद तो तब कर दी, जब इन्होंने अपनी जीभ को दो भागों में विभाजित कर दिया. 

Credit: instagram/@flower.friendly

ब्रायना  ने बताया कि उसे अपनी जीभ को दो भाग में बांटने की प्रक्रिया पर 8,000 पाउंड (9 लाख रुपये) खर्च करने पड़े.

Credit: instagram/@flower.friendly

उन्होंने बताया कि  मैंने अच्छा दिखने के लिए अपनी जीभ आधी काट ली थी, इसके बाद मैं बोल भी नहीं पा रही थी. अब मैं फिर से बोलना सीख रही हूं.

Credit: instagram/@flower.friendly

18 साल की उम्र में उन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनवाने से बॉडी मॉडिफिकेशन की शुरुआत की. उसने हाथ से शुरुआत की और अब उनका पूरा शरीर टैटू से भर गया है.

Credit: instagram/@flower.friendly

उन्होंने अपनी गर्दन तक फैली हुई छाती पर एक बड़ा टैटू, पैरों पर, चेहरे और हाथों पर टैटू, कानों में स्पेसर, नाक के पुल पर छेद और अब जीभ को भी दो हिस्सों में बंटवा लिया.

Credit: instagram/@flower.friendly

उन्होंने बताया कि जीभ के कटने से उबरना सबसे मुश्किल काम था. यह एक बहुत ही अजीबोगरीब अनुभव था. मुझे फिर से बात करना सीखना पड़ा, ताकि मैं तुतला न जाऊं.

Credit: instagram/@flower.friendly