By: Aajtak.in

PHOTOS- महिला को कराने पड़े जीभ के दो हिस्से, अब गिना रही फायदे   

इस महिला ने अपनी जीभ के दो हिस्से करवा दिए हैं. जिसकी तस्वीरें दिखने में बेहद दर्दनाक लग रही हैं. जीभ पर टांके भी लगाए गए.


(Credit- Instagram/Amber Lane)

43 साल की एंबर लेन अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. वह लीगल असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं. लेकिन अब रिटायर हैं.

एंबर का कहना है कि उन्हें 2014 में अधिक बीमार रहने के कारण रिटायर होना पड़ा. लेकिन जीभ को कटवाने के बाद से सेहत में काफी फर्क पड़ा है.

एंबर को कई तरह की दिक्कतें थीं. इनमें से एक कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) है. इससे उन्हें शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. 

उनका कहना है कि उनका शरीर इस सिंड्रोम के कंट्रोल में आ गया था. इसके बाद वो तरीके तलाशने लगीं, जिससे शरीर पर अपना कंट्रोल ला सकें. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, एंबर का कहना है कि उन्हें दर्द से निजात पानी थी. इसी वजह से उन्होंने अपनी जीभ के दो हिस्से करने का फैसला लिया.


उन्होंने कहा, 'मैं अपनी जीभ पर एक के बाद एक पियरिंग कराने वाली थी. तभी मैंने एक शख्स को देखा, जिसकी जीभ के दो हिस्से थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उस तस्वीर से प्यार हो गया. फिर मैंने रिसर्च की. मैंने अपना आर्टिस्ट ढूंढा और अपॉइंटमेंट के लिए एक साल तक इंतजार किया.'

एंबर ने जीभ के दो हिस्से होने के बाद महसूस किया कि इनके बीच कम गैप है. इसलिए उन्होंने एक साल और इंतजार किया और दोबारा जीभ का ऑपरेशन कराया.

उनका कहना है कि अग्न्याशय निकाले जाने के बाद उन्हें खाने का टेस्ट फील नहीं हो रहा था. लेकिन अब हो रहा है. 

उन्होंने बताया, 'अगर मैं दो तरह की कैंडी मुंह में रखूं तो जीभ के दोनों हिस्सों पर अलग-अलग टेस्ट महसूस कर सकती हूं.'

एंबर ने कहा कि ये दर्द से निपटने का उनका अपना तरीका था. परिवार और दोस्तों के अलग-अलग रिएक्शन थे. लेकिन अब सब खुश हैं.