तेज तूफान में उड़ी महिला, हवा ने दूर ले जाकर फेंका- देखें शॉकिंग VIDEO

तेज तूफान में उड़ी महिला, हवा ने दूर ले जाकर फेंका- देखें शॉकिंग VIDEO

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को तूफान में फंसे देखा जा सकता है.

उसे तेज हवा दूर ले जाकर फेंकती है. महिला मुंह के बल ही सड़क पर घिसटते हुए दूर जाकर गिरती है.

इस दौरान तेज बारिश हो रही थी. साथ ही तेज हवा भी चल रही थी. वीडियो के शुरुआत में उसे सड़क की तरफ आते देखा जा सकता है.

हवा तेज थी इस वजह से महिला खुद को संभाल नहीं पाई और दूर जाकर गिरी. जिससे वो घायल भी हो गई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'टाइफून साओला के कारण बेहद तेज हवाओं के चलते महिला जमीन पर गिर पड़ी.'

वीडियो के साथ टेक्स्ट में बताया गया है कि हांगकांग में आए प्रचंड तूफान साओला के कारण महिला दूर जाकर गिरी.

वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही तेज तूफान को लेकर हैरानी जता रहे हैं.