'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है...', महिला का अनोखा डांस वीडियो वायरल

'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है...', महिला का अनोखा डांस वीडियो वायरल

हाल में एक महिला ने जब अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए.

ये कोई साधारण डांस नहीं था. इसमें साड़ी पहने डांस करने के साथ हूला हूप और जगलिंग भी कर रही थी.

महिला इतनी तेजी से डांस कर रही है कि हूला हूप को किसी हाल में गिरने नहीं दे रही.

@Koteshwari_kannan_official नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर इसे शेयर किया गया है.

इसे लाखों लोग देख चुके हैं और लोगों  ने इसपर ढेरों कमेंट भी किए हैं.

एक यूजर ने लिखा- गजब, ऐसे टैलेंट को पहचान मिलनी ही चाहिए.

वहीं एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.