दुनिया के कई देशों में इस वक्त ठंड से बुरा हाल है. कई जगह बर्फबारी के कारण लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं.
कुछ ऐसा ही हाल स्वीडन में देखने को मिल रहा है. यहां हर तरफ बर्फ गिर रही है. तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
ऐसे में एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसके बालों का बुरा हाल होता देखा जा सकता है.
महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'तापमान -30°C तक पहुंच गया है और मुझे बस एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट करना था.'
महिला का नाम एल्विरा है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि स्वीडन की ठंड में कैसे उनके बाल ही जम गए.
उनके इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'आपके सिर तक ठंड आ गई है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'हे भगवान, मेरा दिल थम गया, तुम इस तरह अपने बाल खो सकती हो!'