vlcsnap 2024 01 14 11h27m05s632

-30 डिग्री सेल्सियस में बाहर निकली महिला, बालों का हुआ बुरा हाल- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Elvira Lundgren/Instagram

vlcsnap 2024 01 14 11h26m47s764

दुनिया के कई देशों में इस वक्त ठंड से बुरा हाल है. कई जगह बर्फबारी के कारण लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं.

vlcsnap 2024 01 14 11h26m59s587

कुछ ऐसा ही हाल स्वीडन में देखने को मिल रहा है. यहां हर तरफ बर्फ गिर रही है. तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

vlcsnap 2024 01 14 11h27m06s746

ऐसे में एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसके बालों का बुरा हाल होता देखा जा सकता है.

vlcsnap 2024 01 14 11h27m12s002

महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'तापमान -30°C तक पहुंच गया है और मुझे बस एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट करना था.'

vlcsnap 2024 01 14 11h27m16s532

महिला का नाम एल्विरा है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि स्वीडन की ठंड में कैसे उनके बाल ही जम गए.  

उनके इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Snapinstaapp_video_10000000_401439635615621_6154681080123008350_n

Snapinstaapp_video_10000000_401439635615621_6154681080123008350_n

vlcsnap 2024 01 14 11h27m28s072

एक यूजर ने लिखा, 'आपके सिर तक ठंड आ गई है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'हे भगवान, मेरा दिल थम गया, तुम इस तरह अपने बाल खो सकती हो!'