एक समय में जब फोन और सोशल मीडिया नहीं थे तब बिछड़ने पर लोगों का मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता था.
ऐसे में अब लोग सालों पहले खोए दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए ढूंढ निकालते हैं.
लेकिन हाल में एक लड़की को नौकरी दिलाने वाले प्लेटफॉर्म Linkdin के जरिए अपनी 15 साल पुरानी दोस्त को ढूंढ निकाला.
लड़की ने पूरे मामले का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो ये वायरल हो गया.
इसमें वेदिका संगल एक अंजान लड़की बरनाली के इनबॉक्स में दो स्कूली बच्चियों की फोटो भेजती हैं और पूछती है- क्या इनमें से एक तुम हो.
बरनाली जवाब देती है- हां ओ माई गॉड, क्या तुम वही वेदिका हो? दोनों दोस्तों ने एक दूसरे को पहचान लिया और उनकी खुशी की ठिकाना न रहा.
वेदिका को पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- हम भी अब दोस्तों को Linkdin पर ही ढूंढेंगे.
एक अन्य ने लिखा- मैं समझ सकता हूं कि 15 साल बाद दोस्त के मिलने पर तुम्हें कितना ज्यादा खुशी हुई होगी.