बिना बिजली कैसे ठंडा करें पानी? महिला ने बताया गांव का देसी तरीका- VIDEO

Credit- Instagram/divyasinha266

पानी को ठंडा करने के लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ जगहों पर मटकों का इस्तेमाल होता है.

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला को अनोखा तरीका अपनाते हुए देखा जा सकता है.

वो वीडियो में बताती है कि बिना बिजली के पानी को किस तरह ठंडा किया जा सकता है. वो इस देसी ट्रिक के बारे में जानकारी देती है.

महिला वीडियो में कहती है कि वो गांव की सीक्रेट बातें बता रही है. वो कहती है कि उसके गांव में स्प्राइट वाली बोतल ही फ्रिज है.

महिला आगे बताती है कि गीले कपड़े में बोतल को बांधकर पेड़ पर लटका दें, तो 10-15 मिनट में पानी ठंडा हो जाता है.

वो कहती है कि इसे पेड़ से ठंडी हवा मिलती है, जिसकी वजह से ये पानी को जल्द ही ठंडा कर देता है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर divyasinha266 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 1.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

वहीं वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने इस पर कहा, 'वाह सबसे ऑर्गेनिक.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'दीदी जी, इसको अगर घड़े में रखा जाए तो और मजा आएगा.'