उड़ते हवाई जहाज में महिला ने बनाई रील, डांस देख गुस्सा हुए लोग- VIDEO

Credit- Instagram/salma.sheik.9216

सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स बटोरने के लिए लोगों का रील बनाना आम बात हो गई है. लोग इसके लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते.

लोग सार्वजनिक स्थानों से लेकर जोखिम वाले स्थानों तक पर रील बना रहे हैं. वो अपनी जान को खतरे में डालने से भी नहीं कतराते.

ऐसा ही कुछ एक महिला ने किया. वो फ्लाइट में ही डांस करने लगी. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

महिला उड़ते हवाई जहाज में डांस करने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने काले रंग की साड़ी पहनी है. वो इंडिगो की फ्लाइट में थी. 

इस वीडियो को महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर salma.sheik.9216 नाम के अकाउंट से शेयर किया है.

फ्लाइट में बैठे अन्य यात्री महिला को इस दौरान देख रहे होते हैं. वीडियो को अभी तक 1.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 16 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया.

सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हेलो, परेशान करना बंद करें, ये आपका घर नहीं है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यात्रियों को बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है. इसके अलावा ऐसी बकवास चीज करना, उसकी प्राइवेट फ्लाइट नहीं है.'