सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक महिला लोगों को अपनी गलती के बारे में बताती दिख रही है.
वो बताती है कि उसकी एक गलती के कारण उसे इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा. उसने आई-ड्रॉप्स समझकर अपनी आंखों में सुपर ग्लू डाल लिया था.
इस महिला का नाम जेनिफर एवरसोल है. वो अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. उन्होंने इस घटना के बारे में पहले टिकटॉक पर बताया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना पीपल मैगजीन ने कवर की थी. इसमें बताया गया कि मामला इसी साल जून महीने का है. लेकिन इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर सामने आया.
वीडियो में जेनिफर बोलती हैं, 'खैर, मैं इससे गुजरी हूं. मैंने सबसे मूर्ख इंसान का अवॉर्ड जीता है.' इस वीडियो को 2.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वो आगे कहती हैं, 'मेरी आंखों की दवा सुपर ग्लू के ठीक बगल में रखी थी. दोनों की बोतल का साइज भी एक जैसा है. और मैंने ध्यान नहीं दिया. अब मेरी आंखें ग्लू से बंद हो गई हैं.'
उन्होंने बताया कि इससे मेरी आंखों में काफी जलन होने लगी थी. मैंने इन्हें बंद कर लिया. ग्लू आई बॉल तक नहीं पहुंचा था. मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या होगा.
इसके बाद महिला को एंबुलेंस से इमरजेंसी रूम में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने आंखों से ग्लू निकालने की कोशिश की. जेनिफर को सब धुंधला दिखने लगा था. उन्हें आंख को कवर करने को कहा गया.
जेनिफर ने कहा, 'मेरी गलती ये थी कि मैंने इस्तेमाल के बाद सुपर ग्लू को उसकी सही जगह पर नहीं रखा था. मैंने ही उसे आंखों में डाल लिया.'