नहीं मिला 'Mr Right', 42 साल की महिला ने खुद से रचाई शादी, उड़ाए लाखों रुपये

Credit: John McLellan, Pexels

एक 42 साल की महिला को अभी तक अपनी पसंद का हमसफर नहीं मिल रहा था. जिसके कारण उसने खुद से ही शादी कर ली.

इस शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. मामला ब्रिटेन का है. सारा विलकिनसन नामक महिला का कहना है कि वो तलाश करते करते थक गई थीं.

उन्होंने 20 साल में जमा किए 10 लाख रुपये इस शादी में खर्च कर दिए. उनका कहना है कि अब वो किसी की तलाश नहीं करेंगी. 

ये शादी सफोल्क में की गई. शादी में कुल 40 लोग शरीक हुए. उनके इस फैसले से किसी को आपत्ति नहीं थी. सबने खुशी जाहिर की.

वो कहती हैं कि कोरोना महामारी के दौरान वो 40 साल की हुईं. तब लॉकडाउन लग गया था. उन्होंने खुद को हीरे की इंगेजमेंट रिंग देने का सोचा.

उसके बाद ही उन्हें खुद से शादी करने के ख्याल आने लगे. इसी वजह से उन्होंने मिस्टर राइट की तलाश करना बंद कर दिया.

सारा का कहना है कि उन्होंने कई साल तक अपनी शादी के लिए पैसे जमा किए. जो अब उन्होंने अपनी खुशी के लिए खर्च किए हैं. 

अपनी शादी में सारा ने पारंपरिक सफेद रंग का गाउन पहना. उन्होंने केक के ऊपर मेंढक को किस करती दुल्हन का प्रतिमा लगवाई.

वो अपनी मां का हाथ पकड़कर एंटर हुईं. उनका कहना है कि शादी वाले दिन सभी का ध्यान उनकी तरफ था. इससे उन्हें काफी खुशी हुई. ये उनके लिए बड़ा दिन था.