Credit- itz__ruchi____123/Instagram
एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुकिंग करने वाले लोगों को इसमें ऐसी चीज सिखाई गई है, जिसे देखने के बाद वो महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे.
वैसे तो इंटरनेट पर समय बचाने के लिए किचन से जुडे़ कई तरह के हैक बताए जाते हैं. ये लोगों को इसलिए पसंद भी आते हैं, क्योंकि वो इनसे अपना समय बचा सकते हैं.
साथ ही खाना बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं आती. खासतौर पर रोटी, पराठा और पूरी बनाने के लिए काफी अधिक समय लग जाता है.
इस वायरल वीडियो में महिला पूरी बनाते हुए देखी जा सकती है. हैरानी की बात ये है कि महिला बिना बेले ही पूरी बना रही है.
वो एक पॉलिथीन पर आटे की छोटी लोई बनाकर रख लेती है. फिर उसे पॉलिथीन से कवर करती है. इसके बाद उस पर चकला रखकर दबा देती है.
इसके बाद वो गोल शेप वाले कच्चे आटे को तलने के लिए कढ़ाई में डालती है. फिर वो गोल-गोल पूरी बनाती नजर आ रही है.
332591408_944997753892933_2257019501004812003_n
332591408_944997753892933_2257019501004812003_n
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर itz__ruchi____123 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.