महिला ने सड़क किनारे बनाया ऑमलेट, गुजरती रहीं गाड़ियां, देखें VIDEO

Credit- Instagram/tejalmodi454

देश में गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है. खासतौर पर उत्तर भारत में आए दिन हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी हो रहा है.

गर्मी के कारण लोगों को थकान, डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला गर्मी में ऑमलेट बनाती दिख रही है.

इसमें हैरानी की बात ये है कि महिला सड़क किनारे ऐसा करती है. पहले वो सड़क को पानी से साफ करती है.

इसके बाद वो थोड़ा तेल डालती है और फिर ऑमलेट बनाने लगती है. वो सड़क पर ही दो अंडे फोड़कर डालती है.

वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि फाइनल प्रोडक्ट क्या बना. लेकिन वीडियो को 8.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

इसे 1 लाख 9 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि शूटिंग के बाद किसी ने गंदगी साफ करने की जहमत उठाई होगी. बाइक सवारों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है.'

एक अन्य यूजर का कहना है, 'एक नजरिया देखने का ये भी हो सकता है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण इतनी गर्मी है कि सड़क पर अंडे का ऑमलेट बन जाएगा.'