महिला ने प्रेशर कुकर में बनाकर दिखाईं ढेर सारी रोटियां, VIDEO देख लोगों ने किया रिएक्ट

Credit- @nandiniidnani69/X

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को रोटी बनाना सिखा रही है.

इसके लिए वो प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करती दिखती है. महिला ढेर सारी लोई बेल लेती है.

इसके बाद वो कुकर में नमक डालती है. फिर ऊपर से एक बर्तन रखती है. इस बर्तन पर वो बेली हुई आटे की लोई रख देती है. 

वो कुछ देर बाद कुकर खोलकर उसमें से रोटी निकालती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इसे एक्स पर @nandiniidnani69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.'

इस वीडियो को अभी तक 2.63 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 1.3 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो असली नहीं है. इसे एडिट किया गया है.

एक यूजर ने लिखा, 'इंसानों की कामचोरी बढ़ती जा रही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये बहुत ही खतरनाक तरीका है.'