महिला ने ईंट और सीमेंट से घर पर बनाई देसी वॉशिंग मशीन, ऐसे धोती है कपड़े- VIDEO

Credit- Instagram/mahi00000p

वॉशिंग मशीन कपड़े धोने की प्रक्रिया को आसान बना देती है. लेकिन हर किसी के पास इसे खरीदने के पैसे नहीं होते. बिजली की खपत अलग होती है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को घर पर ही ईंट और सीमेंट की मदद से वॉशिंग मशीन बनाते देखा जा सकता है.

लोग इसे देसी वॉशिंग मशीन कह रहे हैं. महिला ने पानी की निकासी के लिए इसमें पाइप भी लगाए हैं. साथ ही कपड़े धोने से लेकर भिगोने तक की व्यवस्था की है. 

ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर mahi00000p नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे अभी तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि 4700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा तो है लेकिन ज्यादा कपड़े धोने हों तो खड़े खड़े हालत खराब हो जाएगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सही है बिल्कुल.'

हालांकि कुछ लोगों के ये आइडिया पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छा, वॉशिंग मशीन के बाद भी धोना पड़ता है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'पानी कितना बर्बाद हो रहा है.'