महिला ने जमीन पर बनाई 'जादुई पेंटिंग'! देखते ही कूदने लगे बच्चे- VIDEO

Credit- punamartacademy/Instagram

कहते हैं कि कला में वो ताकत है, जो काल्पनिक चीजों को भी आपकी नजरों के सामने लाकर खड़ा कर देती है.

जो इंसान सोचता है, उसे कला के माध्यम से उकेर भी देता है. फिर भले ही वो चीज वास्तव में मौजूद ही न हो.

कुछ ऐसा ही इस महिला ने करके दिखाया है. उसने सड़क पर एक ऐसी पेंटिंग बनाई, जो दिखने में एकदम असली लग रही थी.

महिला ने एक कुआं बना दिया. जो बना तो जमीन पर था, लेकिन दिखने में लगा मानो की सामने ही मौजूद हो. उसे देखते ही बच्चे उस पर कूदने लगे.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर punamartacademy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 800 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, खूबसूरत.' कई अन्य लोग भी पेंटिंग की तारीफ कर रहे हैं.

इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर चॉक की सहायता से कुआं बनाती है. आसपास मौजूद लोग उसे देख रहे होते हैं.

कुआं दिखने में एकदम ऐसा लग रहा है, मानो इसे जमीन की सतह पर बनाया नहीं बल्कि खड़ा कर दिया गया हो. बाद में इस पर बच्चे कूदने लगते हैं.