16 April 2025
एक महिला 12 साल से क्रूज शिप पर रह रही है. वह अब तक 106 देशों की यात्रा कर चुकी हैं और उन्हें इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
महिला को क्रूज जहाज पर एक स्पेशल केबिन भी मिला हुआ है. इसके साथ ही जहाज पर आने वाले मेहमानों को जो सुविधाएं मिलती हैं, वो भी उसे फ्री में यूज करती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
इस महिला को फिजी ड्रिंक्स, अल्कोहल, जहाज पर मिलने वाली दुकानों और स्पा जैसी अतिरिक्त सुविधाओं पर 50% की छूट मिलती है. उसे इंटरनेट एक्सेस भी रियायती दर पर मिलती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
इस महिला का नाम क्रिस्टीन केस्टेलू है. क्रिस्टीन अपना आधा समय अपने पति के साथ क्रूजलाइनर पर बिताती हैं , जो क्रूज़ के मुख्य इंजीनियर हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
यह दम्पति अपना आधा से ज्यादा साल क्रूज जहाज पर बिताता है और पूरे विश्व की यात्रा करता है - तथा शेष समय नीदरलैंड में बिताता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
क्रिस्टीन ने कहा कि सभी अतिथि सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होने के बावजूद, वह जहाज पर कुछ नियमों का पालन करती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
उन्होंने कहा कि यदि पूल भरा हुआ है, तो मैं उठकर मेहमानों को सीट देना सुनिश्चित करती हूं. मैं पूरी तरह समझती हूं कि मेहमानों को सर्वश्रेष्ठ समय कैसे दिया जाए और मुझे नहीं लगता कि चालक दल के किसी सदस्य का उनकी सीट पर बैठ जाना सही काम है.
Credit: Meta AI
द मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम बंदरगाह पर पहुंचते हैं तो आमतौर पर मेहमान पहले उतरते हैं और फिर चालक दल के सदस्य मेहमानों के लगभग एक घंटे बाद उतरते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
इसलिए मैं इसका पालन करती हूं, मैं मेहमानों के जहाज से उतरने के लगभग एक घंटे बाद जहाज से उतरती हूं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
मेरे पति 30 वर्षों से समुद्र में है और मैं 12 वर्षों से समुद्र में रह रही हूं और इतने समय के बाद मुझे सचमुच जमीन और समुद्र पर रहने के बीच तालमेल बिठाने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मुझे कोई अंतर महसूस नहीं होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI