खतरनाक झरने के पास लड़की ने किया ऐसा कारनामा, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

01 june 2024

credit: instagram  @AMAZlNGNATURE  

लोग सोशल मीडिया के लिए कुछ भी करने लगे हैं. ऐसे लोग जान की भी परवाह नहीं करते.

ऐसे ही एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है.

इसमें जाम्बिया-जिम्बाब्वे बॉर्डर पर स्थित दुनिया के सबसे बड़े झरनों में से एक, विक्टोरिया फॉल्स दिखाई पड़ रहा है.

इसके किनारे पर एक लड़की अपने बालों को लटकाकर लेटी है. साफ है कि एक झटके में उसकी जान जा सकती है.

इसके बाद झरने की गहराई दिखती है जिससे गिरने पर मौत तय लगती है.

वीडियो को ट्विटर पर  @AMAZlNGNATURE  नाम के पेज से शेयर किया गया है.

कैप्शन में लिखा है- अभी पता चला कि 380 फुट के झरने (डेविल्स पूल-विक्टोरिया फॉल्स) के करीब खड़ा होना खतरनाक है.  

वीडियो डरा देने वाला है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.